Friday, December 27, 2019

कुशल पंजाबी: टीवी एक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन हो गया है. वह मुंबई के पाली हिल स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

मुंबई पुलिस ने उनके आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है, हालांकि आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार कुशल विजय पंजाबी (उम्र 42 साल) ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी की है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उन्हें भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और जांच की जा रही है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

कुशल के दोस्त और एक्टर-प्रड्यूसर करनवीर बोहरा ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए उनकी मौत पर दुख जताया है. करनवीर लिखते हैं, "तुम्हारे यूं जाने से मैं हैरान रह गया हूं. अभी तक यक़ीन नहीं कर पा रहा."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

पुलिस को कुशल के घर से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के अनुसार, कुशल ने डेढ़ पन्नों के नोट में लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को भी ज़िम्मेदार न ठहराया जाए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इसमें लिखा है, "मेरी संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा मेरे माता-पिता और बहन में बराबर बांट दिया जाए जबकि बचे हुए हिस्से को तीन साल के बेटे को दिया जाए."मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

कुशल ने साल 2015 में ऑड्री डॉलेन से शादी की थी और अप्रैल 2016 में उनके एक बेटा हुआ था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

कुशल पंजाबी 30 से अधिक टीवी सीरियल्स और शोज़ में नज़र आ चुके हैं. नौ फ़िल्मों में भी उन्होंने छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

कुशल हाल ही में टीवी सिरीज़ 'इश्क़ में मरजावां' में नज़र आए थे. साल 2011 में उन्होंने अमरीकी रिएलिटी गेम शो वाइपआउट का 50 लाख की इनामी रकम वाला भारतीय संस्करण ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट जीता था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

सीआईडी, लव मैरिज, देखो मगर प्यार से, श... फिर कोई है, फ़ियर फ़ैक्टर, कभी हां कभी ना जैसे लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों में दिख चुके हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

कुशल प्रोफ़ेशनल डांसर भी थे और उन्होंने रिएलिटी टीवी डांस शो 'झलक दिखला जा' के सातवें सीज़न में भी हिस्सा लिया था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

वह 2004 में आई फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म लक्ष्य और 2007 में करन जौहर की फ़िल्म काल में भी दिखे थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

गुरुदत्त- पचास और 60 के दशक में भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज माने जाते थे गुरुदत्त. उन्हें बेहतरीन फ़िल्म निर्देशक के अलावा उतना ही बेहतरीन अभिनेता भी माना जाता था. अक्तूबर 1964 में मुंबई के पेड्डर रो़ड इलाक़े में स्थित अपने अपार्टमेंट में वे मृत पाए गए थे. ज़रूरत से ज़्यादा शराब और नींद की गोली खाने के कारण उनकी मौत हुई थी.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
मनमोहन देसाई- हिंदी फ़िल्मों के सफल फ़िल्मकारों में से एक गिने जाने वाले मनमोहन देसाई ने कई कमर्शियल फ़िल्में बनाईं थीं. बॉक्स ऑफ़िस पर उनकी कुछ सफल फ़िल्में थीं- अमर अकबर एंथनी, कूली और मर्द. 1979 में उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. 1992 में वे नंदा के साथ रिश्ते में आ गए, जो उनकी मौत तक चला. मसाला फ़िल्मों के बादशाह कहे जाने वाले मनमोहन देसाई की फ़िल्में बाद में पिटने लगी थी. मार्च 1994 में गिरगांव स्थित अपने फ़्लैट की बाल्कनी से उन्होंने छलांग लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
दिव्या भारती- बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत काफ़ी संदेहास्पद थी. उनके पति साजिद नाडियाडवाला के मुताबिक़ दिव्या ने पाँचवें फ़्लोर स्थित अपार्टमेंट से छलांग लगा ली थी. 5 अप्रैल 1993 को ये घटना हुई थी. उस समय दिव्या भारती सिर्फ़ 19 साल की थीं. उस समय तक उन्होंने 14 फ़िल्मों में काम भी कर लिया थमुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
सिल्क स्मिता- सिल्स स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी था. वे अनाथ थीं और आंध्र प्रदेश में एक महिला ने उन्हें गोद लिया था. 16 साल की उम्र में सिल्क स्मिता अपनी मां के साथ मद्रास चली गईं. मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फ़िल्म में क़दम रखने वाली सिल्क स्मिता धीरे-धीरे फ़िल्मों में काम करने लगीं. उन्हें वैम्प का रोल मिलने लगा. सितंबर 1996 में सिल्क स्मिता अपने चेन्नई स्थित फ़्लैट में मृत पाई गईं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
रीम कपाड़िया- रीम कपाड़िया डिपंल कपाड़िया की सबसे छोटी बहन थीं. कुछ हिन्दी फ़िल्मों में उन्होंने काम किया था. इनमें से एक फ़िल्म हवेली भी थी, जिसमें वो राकेश रोशन और मार्क ज़ुबैर के साथ परदे पर दिखी थीं. 2000 में लंदन में वो मृत पाईं गईं. ये माना गया कि उन्होंने आत्महत्या की थी. लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ.
परवीन बॉबी- हिन्दी फ़िल्मों की सफल अभिनेत्रियों में से एक परवीन बॉबी 2005 में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. वे लंबे समय से अकेले रह रही थीं और बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं था. पड़ोसियों ने ये बताया कि लंबे समय से वे घर के बाहर पड़े अख़बार तक नहीं ले जा रही हैं. बाद में उनके अपार्टमेंट से उनका शव बरामद हुआ था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
नफ़ीसा जोसेफ़- नफ़ीसा जोसेफ़ एमटीवी की मशहूर वीजे थीं. साथ ही उन्होंने मॉडलिंग भी की थी. 1997 में उन्होंने फ़ेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब जीता था और मिस यूनिवर्स की एक फ़ाइनलिस्ट भी थीं. 2004 में वर्सोवा स्थित अपने फ़्लैट में उनका शव पंखे से लटका मिला था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
कुलजीत रंधावा-कुलजीत रंधावा नफ़ीसा जोसेफ़ के क़रीबी दोस्त थीं. नफ़ीसा की मौत से वे काफ़ी टूट गई थीं. फरवरी 2006 में सब कुछ अच्छा चल रहा था. उन्होंने फ़िल्म बाई चांस की शूटिंग ख़त्म की थी और स्टार वन के सीरियल स्पेशल स्क्वाड में भी उन्हें लीड रोल मिला हुआ था. लेकिन उनका भी शव पंखे से लटका मिला. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि जीवन का दबाव वे नहीं झेल पा रही थीं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
जिया ख़ान- बॉलीवुड में जिया ख़ान की एंट्री काफ़ी ज़ोरदार हुई थी. उन्होंने शुरुआत में अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान जैसे स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन इसके बावजूद उनका करियर उतना बेहतरीन नहीं रहा. 2013 में उनका शव भी पंखे से लटका मिला. अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने जिया को आत्महत्या के लिए उकसाया. सूरज पर अभी अदालत में मामला चल रहा है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह
प्रत्युषा बनर्जी- भारतीय टीवी इंडस्ट्री का नामी गिरामी चेहरा प्रत्युषा बनर्जी ने भी आत्महत्या कर ली थी. 2016 में उनका शव उनके फ़्लैट से मिला था. माना जाता है कि वे काफ़ी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थीं. टीवी सीरियल बालिका वधु से वे काफ़ी चर्चा में आई थीं. वे रियालिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही थींमुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

Monday, December 9, 2019

世界最年轻芬兰女总理 34岁桑娜·马林即将就职

北欧国家芬兰34岁的桑娜·马林(Sanna Marin)即将在本周宣誓就职,成为世界上最年轻的总理。

桑娜·马林在被推选为芬兰首相之前,担任芬兰交通部长。上周,芬兰总理安蒂·林内(Antti Rinne)因处理邮政工人罢工事件引起争议引咎辞职。林内与马林同属芬兰联合政府最大党派——社会民主党(Social Democratic Party)。

马林在社会民主党党内投票中以微弱优势获胜,出任总理一职。

另外值得一提的是,桑娜·马林领导的芬兰中间偏左联合政府中的五个党派,全部都是女性出任党内领袖。

马林在赢得党内领袖竞逐之后表示,重建信任需要做很多工作。对外界关心她的年龄,她说,“我从来没想过自己的性别和年龄,我只想进入政坛的原因和哪些方面赢得了选民支持。”

马林1985年11月16日出生于芬兰首都赫尔辛基,南部坦佩雷大学( University of Tampere )硕士毕业,主修行政学。她2015年成为芬兰议会议员,2019年6月出任芬兰交通和通讯部长。

马林虽然年轻,但是从政资历却并不浅。2012年,她当选为坦佩雷区议会议员,并在2013-2017年一直担任区议会主席。

34岁的马林创下全世界最年轻总理的纪录。在她之前,37岁的杰辛达·阿德恩(Jacinda Ardern)2017年出任新西兰总理,也曾轰动世界。

自1974年7月1日,阿根廷的伊莎贝尔·贝隆夫人成为总统,成为世界上第一位女总统。其后,世界上很多国家都选出过女性国家领导人。

Tuesday, December 3, 2019

राहुल बजाज: 'बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर' में 'डर' की कितनी जगह

'लोग (उद्योगपति) आपसे (मोदी सरकार) डरते हैं. जब यूपीए-2 की सरकार थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे. पर अब हमें यह विश्वास नहीं है कि अगर हम खुले तौर पर आलोचना करें तो आप इसे पसंद करेंगे.'

भारत के कुछ नामी उद्योगपतियों में से एक और बजाज समूह के प्रमुख राहुल बजाज गृहमंत्री अमित शाह के सामने सार्वजनिक रूप से यह बात कहने की वजह से चर्चा में हैं.

सोशल मीडिया पर 81 वर्षीय राहुल बजाज के बारे में काफ़ी कुछ लिखा जा रहा है. एक तरफ वो लोग हैं जो उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक उद्योगपति ने सरकार के ख़िलाफ़ बोलने की हिम्मत दिखाई और हक़ीक़त को सबके सामने ला दिया है.

जबकि दूसरी ओर वो लोग हैं जो उनके बयान को राजनीति से प्रेरित मान रहे हैं और बजाज को 'कांग्रेस-प्रेमी' बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर राहुल बजाज के कुछ वीडियो भी शेयर किये जा रहे हैं जिनमें वो जवाहर लाल नेहरू को अपना पसंदीदा प्रधानमंत्री बताते हैं और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ करते दिखाई देते हैं.

लेकिन दक्षिणपंथी विचारधारा वाली बीजेपी सरकार के जो समर्थक इन वीडियो के आधार पर राहुल बजाज को कांग्रेस का 'चापलूस' बता रहे हैं, वो ये भूल रहे हैं कि बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के समर्थन से ही वर्ष 2006 में राहुल बजाज निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा मेंबर चुने गए थे. बजाज ने अविनाश पांडे को सौ से अधिक वोटों से हराकर संसद में अपनी सीट हासिल की थी और अविनाश पांडे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे.

जिस समय राहुल बजाज ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर उद्योगपतियों की चिंताओं और उनके कथित भय पर टिप्पणी की तो अमित शाह ने उसके जवाब में कहा था कि 'किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है और ना ही कोई डराना चाहता है'.

मगर सवाल है कि क्या बीजेपी के समर्थकों ने राहुल बजाज की आलोचनात्मक टिप्पणी पर 'हल्ला मचाकर' गृहमंत्री की बात को हल्का नहीं कर दिया है?

इसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकार टी के अरुण ने कहा, "ये एक नया ट्रेंड बन चुका है. आलोचना के पीछे की भावना नहीं देखी जा रही है, सिर्फ़ उन आवाज़ों के ख़िलाफ़ हंगामा किया जा रहा है. बजाज ने जो टिप्पणी की है, वो इसलिए अहम है क्योंकि किसी ने कुछ बोला तो सही. वरना सीआईआई की बंद कमरे वाली बैठकों में उद्योगपति जो चिताएं बीते कुछ वक़्त से ज़ाहिर कर रहे हैं, उनके बारे में वो खुलकर बात करने से बचते हैं."

टी के अरुण को लगता है कि बजाज का ये बयान किसी एक पार्टी के ख़िलाफ़ नहीं है, बल्कि वो पहले भी ऐसे बयान देकर सुर्खियाँ बटोर चुके हैं.

जून 1938 में जन्मे राहुल बजाज भारत के उन चुनिंदा औद्योगिक घरानों में से एक परिवार से वास्ता रखते हैं जिनकी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से काफ़ी घनिष्ठता रही.

उनके दादा जमनालाल बजाज ने 1920 के दशक में 20 से अधिक कंपनियों वाले 'बजाज कंपनी समूह' की स्थापना की थी. सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय से आने वाले जमनालाल को उनके किसी दूर के रिश्तेदार ने गोद लिया था. ये परिवार महाराष्ट्र के वर्धा में रहता था, इसलिए वर्धा से ही जमनालाल ने अपने व्यापार को चलाया और बढ़ाया. बाद में वो महात्मा गांधी के संपर्क में आये और उनके आश्रम के लिए जमनालाल बजाज ने ज़मीन भी दान की.

जमनालाल बजाज के पाँच बच्चे थे. कमलनयन उनके सबसे बड़े पुत्र थे. फिर तीन बहनों के बाद राम कृष्ण बजाज उनके छोटे बेटे थे.

राहुल बजाज कमलनयन बजाज के बड़े पुत्र हैं और राहुल के दोनों बेटे, राजीव और संजीव, मौजूदा समय में बजाज ग्रुप की कुछ बड़ी कंपनियों को संभालते हैं. कुछ अन्य कंपनियों को राहुल बजाज के छोटे भाई और उनके चचेरे भाई संभालते हैं.

बजाज परिवार को क़रीब से जानने वाले कहते हैं कि जमनालाल को महात्मा गांधी का 'पाँचवा पुत्र' भी कहा जाता था. इसी वजह से नेहरू भी जमनालाल का सम्मान करते थे.